scorecardresearch
 

गुजरात: TikTok वीडियो बनाना पड़ा महंगा, दो पुलिस कॉन्स्टेबल सस्पेंड

गुजरात के राजकोट में पुलिस वेन में TikTok वीडियो बनाने के मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड हो गए हैं. पूर्व ट्रैफिक वार्डन शुभम उकेडिया ने पुलिस वेन में वीडियो बनाया था. इस मामले में ए डिवीजन पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल निलेश कुंगशिया और पीसीआर वेन इंचार्ज अमित कोराट को सस्पेंड कर दिया गया है. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (IANS)
सांकेतिक तस्वीर (IANS)

Advertisement

गुजरात के राजकोट में पुलिस वेन में TikTok वीडियो बनाने के मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड हो गए हैं. पूर्व ट्रैफिक वार्डन शुभम उकेडिया ने पुलिस वेन में वीडियो बनाया था.

इस मामले में ए डिवीजन पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल निलेश कुंगशिया और पीसीआर वेन इंचार्ज अमित कोराट को सस्पेंड कर दिया गया है.

ड्यूटी के दौरान एक पीसीआर वैन का इस्तेमाल कर एक वीडियो रिकार्ड करने में संलिप्त पाए जाने के बाद ए-संभाग थाना के दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है कि कांस्टेबल अमित वैन चला रहा था और कांस्टेबल निलेश कुछ दूरी से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे.

पुलिस ने बताया कि अमित और निलेश दोनों को निलंबित कर दिया गया है. वीडियो करीब डेढ़ महीना पहले रामनाथ पारा पुलिस लाइन इलाके में शूट किया गया था.

Advertisement

वहीं अभी राजकोर्ट में अभी तक ये मामला थमा नहीं है तो सिंबा स्टाइल में कॉन्स्टेबल डीके झाला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
Advertisement