scorecardresearch
 

गुजरात के भगोड़ा मंत्री को मिली जमानत

गुजरात में वर्ष 2002 में हुए दंगों के मामले में गुजरात की मंत्री माया कोडनानी को भगोड़ा घोषित किए जाने के तीन दिन बाद यहां की एक स्थानीय अदालत ने गुरुवार को अग्रिम जमानत दे दी.

Advertisement
X

गुजरात में वर्ष 2002 में हुए दंगों के मामले में गुजरात की मंत्री माया कोडनानी को भगोड़ा घोषित किए जाने के तीन दिन बाद यहां की एक स्थानीय अदालत ने गुरुवार को अग्रिम जमानत दे दी.
 
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल (एसआईटी) ताजा जांच कर रहा है. विहिप के पूर्व नेता जयदीप पटेल को भी मामले में अग्रिम जमानत दे दी गई है जो माया की तरह ही आरोपी थे और जिन्हें भगोड़ा घोषित किया गया था. राज्य में उच्च शिक्षा मंत्री कोडनानी दो फरवरी से गायब थीं.

खबरों के मुताबिक पुलिस उनका पता नहीं लगा सकी, जबकि उनके स्टाफ ने कहा था कि वह दौरे पर हैं. शहर के सत्र न्यायाधीश ए.के. आसवानी ने दोनों नेताओं को 90 दिन का समय दिया है और कहा है कि वे इस दौरान देश छोड़कर नहीं जाएंगे तथा जांच के दौरान सहयोग दें.

एसआईटी ने स्पष्ट किया था कि कोडनानी और पटेल नरोदा पाटिया और नरोदा गाम दंगों के मामले में भगोडे़ थे. अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि एसआईटी द्वारा दोनों मामलों में आरोपपत्र दाखिल करने तक दोनों नरोदा इलाके में न जाएं.

Advertisement
Advertisement