scorecardresearch
 

गुर्जर आन्दोलन की आहट फिर शुरू

राजस्थान सरकार से गुर्जरों रेबारियों व अन्य जातियों को विशेष आरक्षण श्रेणी में पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके समर्थकों का दौसा जिले के गाजीपुर में महापड़ाव बुधवार को दूसरे दिन भी जारी है.

Advertisement
X

राजस्थान सरकार से गुर्जरों रेबारियों व अन्य जातियों को विशेष आरक्षण श्रेणी में पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके समर्थकों का दौसा जिले के गाजीपुर में महापड़ाव बुधवार को दूसरे दिन भी जारी है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार कर्नल किरोडी सिंह बैंसला गाजीपुर में अपने साठ सत्तर समर्थकों के साथ महापड़ाव स्थल पर बैठे हैं. कर्नल बैंसला ने पुष्कर में 26 मार्च को प्रस्तावित गुर्जर महापंचायत की तैयारी के लिए मंगलवार को गाजीपुर में पंचायत आहूत की थी. कर्नल बैंसला ने पंचायत को सम्बोधित करते हुए पंचायत को महापड़ाव में तब्दील करने की घोषणा कर प्रशासन को चकित कर दिया.

कर्नल बैंसला ने सरकार को गुर्जर, गाडी लुहारू, रेबारी समेत अन्य जातियों को विशेष आरक्षण श्रेणी में पांच प्रतिशत का लाभ प्रस्तावित अस्सी हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया में देने की मांग की है. मांग स्वीकार नहीं करने पर गुर्जर व अन्य समाज पुष्कर में 26 मार्च को प्रस्तावित महापडाव के लिए गुरूवार की देर रात कूच करेगा.

Advertisement
Advertisement