गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को विभागों का बंटवारा कर दिया और कई विभाग उन्होंने अपने पास ही रखे. उन्होंने वित्त विभाग नितिन पटेल से लेकर सौरभ पटेल को सौंपा.
मुख्यमंत्री ने उन विभागों को अपने पास ही रखा है जो नरेंद्र मोदी सरकार में वह संभाल रही थीं. इन विभागों में राजस्व, शहरी विकास और भवन निर्माण शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने उद्योग, आम प्रशासन, गृह, प्रशासनिक सुधार और प्रशिक्षण, जलवायु परिवर्तन, नर्मदा, आपदा प्रबंधन, बंदरगाह, सूचना एवं प्रसारण के साथ उन विभागों को भी अपने पास ही रखा है जो किसी मंत्री को नहीं दिए गए हैं.
मोदी जब मुख्यमंत्री थे, उस समय उनके पास 10 विभाग थे, जबकि आनंदीबेन के पास 13 से ज्यादा विभाग होंगे. नितिन पटेल को स्वास्थ्य, मेडिकल शिक्षा, परिवार कल्याण, सड़क और भवन, परिवहन विभाग दिए गए हैं. सौरभ पटेल को ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल, खनन और योजना, पर्यटन, नागरिक उड्डयन, श्रम एवं रोजगार, लघु उद्योग, नमक उद्योग विभाग दिए गए हैं.
रमन वोरा को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग दिया गया है. वहीं, भूपेंद्रसिंह चुडासमा को शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, उपभोक्ता मामलों और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को विभाग दिए गए हैं. बाबू बोखिरिया को जल संसाधन, कृषि, पशुपालन, मत्स्य और गौ संरक्षण विभाग दिए गए हैं.