scorecardresearch
 

मॉक ड्रिल ने खोली सूरत पुलिस की पोल, आतंकी बने शख्स को मुस्ल‍िम दिखाने पर बवाल

आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए हर शहर और राज्य की पुलिस अक्सर मॉक ड्रिल करती हैं. देश में बढ़ती आतंकी घटनाओं को देखते हुए यह जरूरी भी है, लेकिन आतंक को किसी धर्म से जोड़ना खोखली सोच का ही परिचायक हो सकता है. इसी खोखली सोच का परिचय गुजरात के सूरत और नर्मदा में मॉक ड्रिल के दौरान वहां की पुलिस ने दिया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए हर शहर और राज्य की पुलिस अक्सर मॉक ड्रिल करती है. देश में बढ़ती आतंकी घटनाओं को देखते हुए यह जरूरी भी है, लेकिन आतंक को किसी धर्म से जोड़ना खोखली सोच ही दिखाती है. इसी खोखली सोच का परिचय गुजरात के सूरत और नर्मदा में मॉक ड्रिल के दौरान वहां की पुलिस ने दिया.

Advertisement

दरअसल यहां मॉक ड्रिल में आतंकियों की भूमिका निभाने वालों को मुस्लिम दिखाया गया था. उन्हें मुस्लिम टोपी पहनाई गई और इस्लाम जिंदाबाद, कश्मीर लेकर रहेंगे, नर्मदा लेकर रहेंगे के नारे लगवाए गए. इस तरह की हरकत से साफ हो गया कि पुलिस सूरत और नर्मदा पुलिस मुस्लिमों को किस नजरिए से देखती है.

मॉक ड्रिल में आतंकी को मुस्लिम दिखाए जाने पर धार्मिक संगठन आग बबूला हैं और विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार से जवाब मांगा है. एसपी ने भी गलती मानी है और कहा है कि दोषियों को सजा दी जाएगी. सवाल उठ रहे हैं कि क्या गुजरात पुलिस भी यही मानती है कि मुस्लिम ही आतंकवादी होते हैं, अगर नहीं तो फिर आतंकी को मुस्लिम ही क्यों दिखाया और क्यों इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगवाए गए.

ऐसा भी नहीं है कि पुलिस ने सिर्फ एक बार ऐसा किया हो. नर्मदा जिले की पुलिस ने मॉक ड्रिल में जिस तरह इस्लाम को आतंकवाद से जोड़ा उसी तरह से सूरत पुलिस ने भी धर्म को आतंकवाद से जोड़ दिया. नर्मदा में इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगवाए गए थे और सूरत में पुलिसवालों के सिर पर इस्लामी टोपी सज गई.

Advertisement

हालांकि सूरत पुलिस ने गलती मान ली है. मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं, लेकिन सवाल ये है कि क्या ये छोटे पुलिस अफसरों की गलती थी या इस मामले में बडे अफसरों की कोई जिम्मेदारी बनती है. पुलिस के आला अधिकारी कह रहे हैं कि ये हरकत जूनियर पुलिसवालों की है, उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. हो सकता है चंद जूनियर पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की गाज भी गिरा दी जाए, लेकिन क्या बड़े अधिकारियों की कोई भूमिका नहीं बनती.

Advertisement
Advertisement