गुजरात चुनाव की मतगणना जारी है और अभी तक के प्राप्त रुझानों और नतीजों के अनुसार नरेंद्र मोदी का लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनना तय है. बीजेपी जहां 116 सीटों पर आगे है वहीं कांग्रेस 62 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 1 सीट पर जबकि केशूभाई पटेल की गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) तीन सीट पर आगे है.
राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर सत्ता मिलने का पूरा विश्वास है. गुजरात में दो चरणों में मतदान हुआ था. मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वस्त अमित शाह ने कहा, 'हम 182 में से कम से कम दो-तिहाई सीटें जीतेंगे.'
वहीं जीपीपी के नेता व बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का कहना है कि कांग्रेस को उनकी पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहिए. जीपीपी नेता गोवर्धन जडाफिया का कहना है कि जीपीपी-कांग्रेस गठबंधन 2001 से सत्ता में काबिज मोदी को बाहर कर सकता है.
वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 117 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.