गुजरात के सूरत ओलपड तहसील में बने ओएनजीसी के तेल के कुएं में शनिवार दोपहर को आग लग गई, जिसमें 12 लोग घायल हो गए. ONGC ने बताया कि यह हादसा मरम्मत और मेंटेनेंस का काम करते हुए हुआ.
7 घायलों को सूरत के अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. इनमें से तीन को प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. आग शनिवार को दोपहर साढ़े बारह बजे तब लगी थी, जब यहां मरम्मत का काम चल रहा था.