scorecardresearch
 

गुजरात: जामनगर में दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत

गुजरात के जामनरग जिले में एक निर्माणाधीन दीवार के गिर जाने के कारण एक मजदूर के तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई.

Advertisement
X
गुजरात का मैप
गुजरात का मैप

गुजरात के जामनरग जिले में एक निर्माणाधीन दीवार के गिर जाने के कारण एक मजदूर के तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि यह हादसा हरषद भील नी चाली इलाके में उस समय हुआ जब एक्की (2) और उसकी बहनें रमीला और गुड्डी एक निर्माणाधीन घर के नजदीक शाम में खेल रहे थे जबकि उसके पिता नजदीक में काम कर रहे थे.

खमभलिया गेट थाना के सब इंस्पेक्टर एम एन वघेला ने बताया, 'स्थानीय लोगों ने बच्चों को मलबे से निकाला और अस्पताल ले गए. हालांकि, उन्हें नहीं बचाया जा सका .' उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज कर लिया गया है.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement