महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए बढ़ावा देने और उनमें ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता पैदा करने के मकसद से होने वाली दौड़ Pinkathon इस बार 14 सितंबर को होगी. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होने वाली इस दौड़ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.
सालाना होने वाली इस दौड़ में 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और तीन किलोमीटर की कैटेगरी होगी. यानी तकरीबन हर आयु वर्ग की महिलाएं इस दौड़ में हिस्सा ले सकती है.
बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमण और अभिनेत्री गुल पनाग ने दिल्ली में इस साल होने वाले दूसरे Pinkathon के लॉन्चिंग की घोषणा की. सुपर मॉडल मिलिंद और पूर्व मिस इंडिया पनाग ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए जागरुक होने की अपील की.
इन्होंने Pinkathon के संदेश 'ईच वन, खींच वन' पर जोर देते हुए हर पुरुष से अपील की कि वो कम से कम एक महिला को इस दौड़ में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें. यह औरत उस शख्स की मां, बहन, पत्नी या गर्लफ्रेंड भी हो सकती है.
एक अनुमान के मुताबिक भारत में हर साल ब्रेस्ट कैंसर के करीब डेढ़ लाख मामले सामने आते हैं. एक अध्ययन में पता चला है कि जो महिलाएं निमयित तौर पर व्यायाम करती है, उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम होता है.