प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि समुद्र और धरती, दोनों स्थानों पर फैला आतंकवाद भारत के साथ-साथ खाड़ी देशों के लिए भी समान रूप से खतरा बना हुआ है.
क्षेत्र में स्थिरता और संपन्नता स्थापित करने के लिए ओमान के साथ मिलकर काम करने पर बल देते हुए मनमोहन सिंह ने कहा, "समुद्री क्षेत्र में लुटेरों के बढ़ते अपराध और धरती पर आतंकवाद समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों से खाड़ी देशों को भी समान रूप से खतरा है."
सिंह ओमान स्थित भारतीय दूतावासों में भारतीय प्रवासियों को संबोधित कर रहे थे. उल्लेखनीय है कि हाल के समय में अदन की खाड़ी में कई जहाजों का समुद्री लुटेरों ने अपहरण कर लिया था. इनमें सोमालियाई लुटेरों द्वारा अपहृत भारतीय जहाज भी शामिल था.
भारतीय देशों के लिए खाड़ी देशों के महत्व के बारे में सिंह ने कहा कि वे हमारी ईंधन आपूर्ति का सबसे बड़ा सहारा हैं. उन्होंने कहा कि खाड़ी देशों के साथ हमारे संबंध सदियों पुराना है और हम यहां अजनबी नहीं हैं.