मशहूर पाकिस्तानी गायक गुलाम अली अपनी गजलों की महफिल सजाने लखनऊ पहुंचे हैं. उनके कॉन्सर्ट में किसी तरह के खलल से बचने के लिए उत्तर प्रदेश के शिवसेना प्रमुख अनिल सिंह को नजरबंद कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सूचना सचिव नवनीत सहगल ने शनिवार को गुलाम अली की अगवानी की. अनिल सिंह को लखनऊ पुलिस ने सुबह छह बजे ही उनके सरोजनी नगर स्थित आवास पर नजरबंद कर दिया. ऐसा इसिलए क्योंकि शिवसेना पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में प्रदर्शन के खिलाफ है. बीते साल 9 अक्टूबर को गुलाम अली का मुंबई में होने वाला कार्यक्रम शिवसेना के विरोध के बाद रद्द कर दिया गया था.
मुंबई और पुणे में हो चुके हैं कार्यक्रम रद्द
शिवसेना ने कार्यक्रम को बाधित करने की धमकी देते हुए कहा था कि जब तक सीमा पार से आतंकवाद नहीं रुकता, तब तक पड़ोसी देश के किसी भी कलाकार को देश में प्रस्तुति देने की मंजूरी नहीं मिलेगी. शिवसेना महाराष्ट्र की सरकार में शामिल है. इसलिए मुंबई और पुणे में गुलाम अली के कार्यक्रम रद्द हुए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिवसेना के 'उत्पाती रवैये' को ध्यान में रखते हुए एहतियातन शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष को लखनऊ में ही उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया है.