दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित और हिन्दी सिनेमा के मशहूर गीतकार गुलजार का भी समर्थन पुरस्कार लौटाने वाले लेखकों को मिल गया है.
गुलजार ने साहित्यकारों के अकादमी पुरस्कार लौटने पर कहा है कि लेखक क्या राजनीति करेंगे, उनके पास पुरस्कार लौटने के अलावा विरोध करने का कोई और जरिया नहीं था.
उन्होंने कहा कि लेखक क्यों राजनीति करेंगे, लेखक तो समाज के जमीर को संभालने वाले होते हैं. वहीं, उनका यह भी कहना था कि हमें यह पुरस्कार सरकार को लौटाना चाहिए लेकिन यह पुरस्कार सरकार से संबंधित नहीं है. इसे लौटाना एक विरोध प्रदर्शन है.
Pehle aisa mahoul toh nahii tha ki naam sey pehle dharam poocha jaata tha: Gulzar
— ANI (@ANI_news) October 24, 2015
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बारे में उनका कहना है कि देश में पहले ऐसा माहौल नहीं था कि नाम पूछने से पहले लोगों का धर्म पूछा जाए. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि मैं वैसे लोगों से मिलना चाहूंगा जिनको राम राज्य मिल गया हो.
Mujhe acha lagega unse milke jinko "Ram rajya" mil gaya hai, aapko dikh raha hai?: Gulzar pic.twitter.com/OO9MLVKwww
— ANI (@ANI_news) October 24, 2015
मौजूदा हत्याओं के बारे में उनका कहना था कि इसमें साहित्य अकादमी का दोष नहीं है, वो सरकार में से निकला हुआ दोष है.
Jis tarah ki hatya hui, uss mein Sahitya Akademi ka dosh nahin hai, woh sarkar mein se nikla hua dosh hai: Gulzar pic.twitter.com/031vhOI0rr
— ANI (@ANI_news) October 24, 2015