scorecardresearch
 

साहित्यकारों के साथ गुलजार, बोले- अभिव्यक्ति पर ऐसा पहरा पहले कभी नहीं देखा

दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित और हिन्दी सिनेमा के मशहूर गीतकार गुलजार का भी समर्थन पुरस्कार लौटाने वाले लेखकों को मिल गया है.

Advertisement
X
Gulzar
Gulzar

दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित और हिन्दी सिनेमा के मशहूर गीतकार गुलजार का भी समर्थन पुरस्कार लौटाने वाले लेखकों को मिल गया है.

Advertisement

गुलजार ने साहित्यकारों के अकादमी पुरस्कार लौटने पर कहा है कि लेखक क्या राजनीति करेंगे, उनके पास पुरस्कार लौटने के अलावा विरोध करने का कोई और जरिया नहीं था.

उन्होंने कहा कि लेखक क्यों राजनीति करेंगे, लेखक तो समाज के जमीर को संभालने वाले होते हैं. वहीं, उनका यह भी कहना था कि हमें यह पुरस्कार सरकार को लौटाना चाहिए लेकिन यह पुरस्कार सरकार से संबंधित नहीं है. इसे लौटाना एक विरोध प्रदर्शन है.

 

 

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बारे में उनका कहना है कि देश में पहले ऐसा माहौल नहीं था कि नाम पूछने से पहले लोगों का धर्म पूछा जाए. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि मैं वैसे लोगों से मिलना चाहूंगा जिनको राम राज्य मिल गया हो.

 

 

Advertisement

 

मौजूदा हत्याओं के बारे में उनका कहना था कि इसमें साहित्य अकादमी का दोष नहीं है, वो सरकार में से निकला हुआ दोष है.

 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement