scorecardresearch
 

गुंडे चढ़ गए छाती पर, कैसे मोहर लगेगी हाथी पर: अमर

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों पर मुख्यमंत्री मायावती को आगाह करते हुए कहा है कि राज्य में चुनावी बिसात बिछने को है और ऐसे में बसपा की छाती पर चढ़कर उत्पात मचाने वाले गुंडे लोगों को हाथी पर मोहर नहीं लगाने देंगे, जिससे ‘बहनजी’ की बाजी पलट सकती है.

Advertisement
X
अमर सिंह
अमर सिंह

Advertisement

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों पर मुख्यमंत्री मायावती को आगाह करते हुए कहा है कि राज्य में चुनावी बिसात बिछने को है और ऐसे में बसपा की छाती पर चढ़कर उत्पात मचाने वाले गुंडे लोगों को हाथी पर मोहर नहीं लगाने देंगे, जिससे ‘बहनजी’ की बाजी पलट सकती है.

मायावती के चुनावी नारे का जिक्र करते हुए अमर सिंह अपने ब्लाग में लिखा, ‘बहनजी आपका नारा था, ‘चढ़ गुंडन की छाती पर, मुहर लगेगी हाथी पर’, पर अब आपके प्रशासन में गुंडे मदमस्त हैं और हाल है कि ‘गुंडे चढ़ गए हाथी पर, गोली लगेगी छाती पर.’
अमर ने अगले वर्ष राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री से कहा, ‘2012’ ज्यादा दूर नहीं है, इसलिए उन्हें सावधान रहना चाहिए.

Advertisement

अमर ने लिखा, ‘गजब है, 14 साल की बच्ची का बलात्कार बसपा विधायक करते हैं, बच्ची पर सरकार के कैबिनेट सेकेट्ररी आरोप लगाते हैं, मोबाइल चोरी का और बच्ची बाल सुधार गृह की जगह जाती है जेल में.’ उन्होंने कहा कि जब तक टीवी चैनलों पर वह दलित लड़की ‘मैं फूलन बन जाउंगी’ नहीं कहती और न्यायपालिका की फटकार नहीं पड़ती, तब तक सरकार कोई कदम नहीं उठाती.

उन्होंने लिखा है कि अलीगढ़ में एक महिला राज्य की महिला मुख्यमंत्री के काफिले के सामने आकर बसपा विधायक पर बलात्कार और उसके पति के अपहरण का आरोप लगाती है. इसी तरह जौनपुर की एक महिला प्रधानाचार्य आत्मदाह करके जान दे देती है क्योंकि उसके बेटे को बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया जा रहा था.

Advertisement
Advertisement