जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा के पास सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यह मुठभेड़ कुपवाड़ा के करनाह जंगली इलाके में ईगल मंजू चौकी के नजदीक शुरू हुई. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह घुसपैठ का प्रयास था.
सेना ने नियंत्रण रेखा के पास अभियान चलाया
सेना ने कश्मीर के तांगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि पाए जाने के बाद घुसपैठ निरोधक अभियान चलाया. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि अभियान के दौरान गोलीबारी भी हुई, लेकिन अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. खबर मिलने तक खोजी अभियान चल रहा था.