डिस्कवरी चैनल के सिल्वर स्प्रिंग स्थित मुख्यालय में तीन लोगों को बंधक बना लेने वाले एक बंदूकधारी को पुलिस ने मार गिराया और बंधकों को सुरक्षित मुक्त करा लिया.
पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी की पहचान जेम्स ली के तौर पर हुई है जो चैनल पर दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों के खिलाफ था. उसके पास विस्फोटक उपकरण थे.पुलिस अधिकारियों के अनुसार सभी बंधक सुरक्षित बचा लिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग एक बजे ली ने इमारत में प्रवेश किया. ऐसा लग रहा था जैसे उसने अपने सीने पर बम बांध रखा हो.
बंदूकधारी ने वहां तीन लोगों को बंधक बना लिया और अन्य को भवन से बाहर न जाने की चेतावनी दी.
पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया और भवन को खाली कराया गया. लगभग 100 बच्चे भवन के शिशु केन्द्र में थे जिन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.
हालांकि पुलिस ने ली के साथ बातचीत शुरू की और इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसके बिल्कुल नजदीक मोर्चा संभाल लिया .
मोंटगोमरी काउंटी के पुलिस प्रमुख जे. थॉमस मैंजर ने बताया कि जब बंदूकधारी ने हैंडगन निकालकर एक बंधकर की तरफ निशाना साधा तो पुलिस ने उसे मार गिराया.