scorecardresearch
 

गुरदासपुर हमला : पंजाब सरकार ने NSA के अलर्ट की अनदेखी की?

पंजाब के गुरदासपुर आतंकी हमले में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए पंजाब सरकार पर सवाल उठाया है.

Advertisement
X
Captain Amrinder Singh
Captain Amrinder Singh

पंजाब के गुरदासपुर आतंकी हमले में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए पंजाब सरकार पर सवाल उठाया है.

Advertisement

अमरिंदर ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने हमले से 10 दिन पहले ही सरकार को अलर्ट करने वाली चिट्ठी भेजी थी. लेकिन इसकी अनदेखी की गई और यह गुम हो गई. अमरिंदर ने इसकी जांच की मांग की है कि यह चिट्ठी कैसे गुम हुई.

गुरदासपुर के दीनानगर थाने पर 27 जुलाई को तीन पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला कर दिया था. इसमें एसपी बलजीत सिंह समेत चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.

कहां गई खुफिया जानकारी
अमरिंदर ने कहा, 'अगर समय रहते खुफिया जानकारी पुलिस को दी गई होती तो कम से कम नुकसान होता. पंजाब सरकार से भारी सुरक्षा चूक हुई है और अब वह इसे छुपाने की कोशिश कर रही है. पंजाब की जनता जानना चाहती है कि खुफिया जानकारी कहां गई. मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की टेबल पर ही रह गई या उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल की टेबल पर, जो उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री हैं?'

Advertisement

डीजीपी को नहीं मिली सूचना
अमरिंदर ने कहा, 'डोभाल कहते हैं कि उन्होंने 10 दिन पहले ही अलर्ट भेजा था. लेकिन पंजाब के डीजीपी सुमेध सिंह सैनी कहते हैं कि पुलिस को सरकार से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली. यह पूछे जाने पर कि सैनी झूठ तो नहीं बोल रहे हैं, अमरिंदर ने कहा- हो सकता है केंद्र से सैनी को यह सूचना न भेजी गई हो. इसलिए मैं जांच की मांग कर रहा हूं.

Advertisement
Advertisement