scorecardresearch
 

गुरदासपुर हमला: GPS से खुलासा, रविवार रात पाक से आए थे आतंकी

पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को हुए आतंकी हमले में दहशतगर्दों के पाकिस्तान के आने के पक्के सबूत मिले हैं. आतंकियों से बरामद दो GPS डिवाइस की जांच से खुलासा हुआ है कि आतंकी पाकिस्तान के शाकरगढ़ इलाके से हिंदुस्तान आए थे.

Advertisement
X
गुरदासपुर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल (फाइल फोटो)
गुरदासपुर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल (फाइल फोटो)

पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को हुए आतंकी हमले में दहशतगर्दों के पाकिस्तान के आने के पक्के सबूत मिले हैं. आतंकियों से बरामद दो GPS डिवाइस की जांच से खुलासा हुआ है कि आतंकी पाकिस्तान के शाकरगढ़ इलाके से हिंदुस्तान आए थे.

Advertisement

जांच में आतंकियों के लोकेशन और मूवमेंट को ट्रैक करने पर पता चला है कि तीनों आतंकवादी रविवार रात को पाकिस्तान के शाकरगढ़ के निकट गहरोत गांव से हिंदुस्तानी सीमा की ओर बढ़े थे. पूरब की दिशा में आगे बढ़ते हुए आतंकियों ने रावी नदी को पार करने के बाद भारतीय सरजमीन पर बामियाल गांव में कदम रखा.

पार कर गए पुलिस चेक प्वॉइंट्स
बताया जाता है कि बामियाल में आतंकियों का दल ने सोमवार तड़के बस पकड़ी और यहीं से वे 1A हाईवे होते हुए पंजाब के गुरदासपुर पहुंचे. यह हाईवे जम्मू-कश्मीर और पंजाब को जोड़ती है. दिलचस्प बात यह है कि इस रास्ते में कई पुलिस चेक प्वॉइंट्स हैं, लेकिन आतंकियों को गुरदासपुर पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हुई.

गौरतलब है कि सोमवार को सुबह 5:30 बजे आतंकियों ने गुरदासपुर में पहले जहां जम्मू जा रही एक बस पर फायरिंग की थी, वहीं बाद में उन्होंने बाद में दीनानगर थाने के निकट एक खाली पड़े मकान को अपने कब्जे में ले लिया था. 11 घंटे तक चली इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया. इस हमले में 3 नागरिक मारे गए और एसपी डिटेक्टि‍व बलजीत सिंह समेत चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए.

Advertisement
Advertisement