scorecardresearch
 

गुड़गांव: 1 लाख मजदूरों का प्रदर्शन, धारा 144 लागू

गुड़गांव में मज़दूरों का आंदोलन ख़तरनाक़ रुख़ अख़्तियार करता जा रहा है. पुलिस और मज़दूरों के बीच टकराव की सूरत बनती नज़र आ रही है.

Advertisement
X

गुड़गांव में मज़दूरों का आंदोलन ख़तरनाक़ रुख़ अख़्तियार करता जा रहा है. पुलिस और मज़दूरों के बीच टकराव की सूरत बनती नज़र आ रही है. पुलिस ने यहां धारा 144 लगाते हुए मज़दूरों को चेतावनी दी है कि वे जगह खाली करके वहां से चले जाएं, लेकिन मज़दूर अपनी ज़िद पर अड़े हुए हैं.

रीको कंपनी के बाहर प्रदर्शन
रीको कंपनी के दफ़्तर पर हज़ारों की तादाद में मज़दूर जमा हैं. इसके अलावा मजदूरों के जत्थे लगातार यहां पहुंच रहे हैं. इन्हें रोकने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात है, जिनमें हरियाणा पुलिस के कमांडोज़ भी शामिल हैं. आज यहां पथराव की घटना भी हुई. पिछले 3 दिनों से यहां तनाव बना हुआ है.

मजदूर की मौत के बाद हुए हिंसक
रविवार को धरने पर बैठे मज़दूर हिंसक हो उठे थे. आगज़नी और पत्थरबाज़ी की घटनाओं में एक मज़दूर की मौत हो गई. इस पर मज़दूरों का ग़ुस्सा और भड़क उठा. सोमवार को भी उनका प्रदर्शन जारी रहा. प्रदर्शनकारी मज़दूर, अपने साथियों को नौकरी से निकाले जाने का विरोध कर रहे हैं जबकि फैक्टरी प्रबंधन का कहना है कि मज़दूरों की भीड़ दूसरे कर्मचारियों और कामगारों के साथ मारपीट कर रही है जो सरासर ज़्यादती है.

Advertisement
Advertisement