गुड़गांव में मच्छर भगाने वाले स्प्रे से एक इंजीनियर की मौत हो गई है.23 साल के जीतेन्दर श्रीवास्तव नाम के यह इंजीनियर गुडगाँव की एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करते थे.
जीतेन्दर जवाहर नगर इलाके में अपने दोस्तों के साथ किराये पर रह रहे थे. इलाके में डेंगू फैलने की खबर के बाद जीतेन्दर ने मच्छर मारने वाला स्प्रे पूरे घर में छिडका, इसके बाद वो कमरा बंद करके सो गए. जब जीतेन्दर के दोस्त घर पर लौट तो जीतेन्दर बेहोश पड़े हुए थे. दोस्तों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका.