सिटी बैंक की गुड़गांव शाखा में 400 करोड़ रूपए के घोटाले के मास्टरमाइंड शिवराज पुरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के अनुसार सिटीबैंक के रिलेशनशिप मैनेजर शिवराज पुरी ने बृहस्पतिवार सुबह गुड़गांव पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि शिवराज पुरी पर 250 करोड़ रूपए के घपले का आरोप है. सिटीबैंक में दो दिन पहले 400 करोड़ रूपए से ज्यादा के घोटाले का मामला सामने आया था.
मामले में बैंक ने एक एफआईआर भी दर्ज कराते हुए आतंरिक जांच भी शुरू कर दी है. बीते 20 वर्षों में किसी विदेशी बैंक में इस तरह के बड़े घोटाले की यह पहली घटना है.
सिटी बैंक की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 400 करोड़ की यह हेरफेर करीब 20 बड़े खातों से की गई. यहां उन ग्राहकों को चूना लगा, जिनका 4 से पांच करोड़ रूपए नेटवर्थ है.