गुडगांव पुलिस ने सेक्टर 39 के पॉश इलाके में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है.
देह व्यापार के सिलसिले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया. फिलहाल गुडगांव की जिला अदालत सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
दरअसल गुडगांव पुलिस ने सोमवार देर रात गुडगांव के सेक्टर 39 के एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट की जानकारी मिली. पुलिस ने गेस्ट हाउस में दबिश डालकर चार युवतियों समेत नौ लोगों को पकड़ा है जिसमें गेस्ट हाउस के दो मैनेजर भी शामिल हैं.
पुलिस का खुलासा यही है कि इस रैकेट से जुड़े लोगों से कई अहम जानकारियां हाथ लगी है और इन गिरोह के तार काफी दूर-दूर तक फैले होने का सुराग मिला है.