दिल्ली से सटी साइबर सिटी गुडगांव में एक 37 साल की महिला की खुदकुशी का मामला सामने आया है.
घटना सोमवार शाम करीब 5 बजे की है, गुड़गांव के ऑर्किड सेंटर नाम की ईमारत की पांचवी मंजिल से कूद कर इस महिला ने जान दे दी. मरने वाली महिला का नाम नमिता मेहता बताया जाता है. नमिता इसी बिल्डिंग की एक प्राइवेट कंपनी में एचआर डिपार्टेमेंट की वाइस प्रेजिडेंट थीं.
सोमवार शाम के वक्त नमिता अचानक बिल्डिंग की छत पर पहुंची और वहां से छलांग लगा दी. घायल नमिता को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रस्ते में ही दम तोड़ दिया. खुदकुशी की वजह फिलहाल साफ नहीं है.