गुरमीत राम रहीम को रेप का दोषी करार दिए जाने पर हिंसा भड़काने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये दोनों पंचकूला में हुई हिंसा के मास्टमाइंड बताए जा रहे हैं.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम बलजिंदर सिंह और पाल सिंह हैं. इन दोनों को राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ से अरेस्ट किया गया है. राजस्थान की एसओजी टीम ने ये गिरफ्तारी की है.
दोनों पर था इनाम
हिंसा भड़काने की साजिश रचने वाले इन दोनों ही मास्टरमाइंड पर पुलिस ने इनाम भी रखा था. दोनों के ऊपर 25-25 हजार का रुपए का इनाम रखा गया था. इन पर आरोप है कि ये लोग हनुमानगढ़ से बड़ी संख्या में हिंसा फैलाने के लिए लोगों को लेकर पंचकूला गए थे. साथ ही हिंसा के बाद लोगों को पैसे देने के लिए भी कहा था. ये दोनों ही पंचकूला हिंसा के बाद 29 अगस्त को हनीप्रीत के साथ हनुमानगढ़ आए थे. अब दोनों को हरियाणा पुलिस के हवाले किया जाएगा.
इससे पहले राम रहीम के करीबी माने जाने वाले दिलावर इंसां को सोनीपत से गिरफ्तार किया गया था. दिलावर इंसां पर भी पंचकूला हिंसा में मास्टरमाइंड की भूमिका निभाने का आरोप है.
दरअसल, 25 अगस्त को हरियाणा के पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप का दोषी करार दिया था. कोर्ट के इस फैसले के तुरंत बाद पंचकूला में पहले से मौजूद डेरा समर्थक हिंसक हो गए थे. उन्होंने मीडिया वाहनों के साथ सरकारी इमारतों में भी आगजनी की थी और जमकर उत्पात मचाया था.
इस हिंसा के कारण पंचकूला में 32 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 250 लोग घायल हो गए थे. जबकि रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई है और वो जेल में बंद है.