scorecardresearch
 

विंदू दारा सिंह और गुरुनाथ मयप्पन जाएंगे जेल

स्पॉट फिक्सिंग-सट्टेबाजी प्रकरण में गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक गुरुनाथ मयप्पन को अब जेल जाना होगा.

Advertisement
X

स्पॉट फिक्सिंग-सट्टेबाजी प्रकरण में गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक गुरुनाथ मयप्पन को अब जेल जाना होगा.

Advertisement

मुंबई की एक अदालत ने सोमवार को दोनों को 14 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गौरतलब है कि विंदू और मयप्पन की पुलिस कस्टडी खत्म हो रही थी. इनके अलावा कोर्ट ने सट्टेबाज प्रेम तनेजा और अल्पेश पटेल को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

गौरतलब है कि 16 मई को स्पॉट फिक्सिंग के खुलासे के चंद दिनों बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने सट्टेबाजी के आरोप में विंदू दारा सिंह को गिरफ्तार किया था. विंदू से पूछताछ के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन के भी सट्टेबाजी में शामिल होने की बात सामने आई, जिसके बाद गुरुनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों से पूछताछ के बाद आईपीएल के दौरान होने वाले सट्टेबाजी को लेकर बड़े खुलासे हुए.

Advertisement
Advertisement