scorecardresearch
 

गुवाहाटी धमाका: पुलिस ने तीन संदिग्‍धों के स्‍केच जारी किए

गुवाहाटी में बृहस्‍पतिवार को हुए धमाकों को लेकर असम पुलिस ने तीन संदिग्‍ध लोगों के स्‍केच जारी किए हैं.

Advertisement
X

गुवाहाटी में बृहस्‍पतिवार को हुए सीरियल धमाकों को लेकर असम पुलिस ने तीन संदिग्‍ध लोगों के स्‍केच जारी किए हैं. इस विस्फोट के बारे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसे प्रतिबंधित उल्फा संगठन ने अंजाम दिया होगा. इस धमाके में 6 लोग मारे गए थे जबकि 50 अन्य घायल हो गए थे.

इससे पहले सिलसिलेवार विस्फोटों के घायलों को देखने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को यहां के एक अस्पताल का दौरा किया. विस्फोट के मद्देनजर गृहमंत्री यहां एकीकृत कमान की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे.

चिदंबरम ने कहा कि मैं मुख्‍यमंत्री तरुण गोगोई के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करूंगा और आज यहां होने वाली एकीकृत कमान की बैठक की अध्यक्षता भी करूंगा.

चिदंबरम के साथ मुख्यमंत्री गोगोई और उनके कैबिनिट के वरिष्ठ सहयोगियों ने भी गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल का दौरा किया और शहर में हुए कल के विस्फोटों में घायल लोगों से‍ भी मिलें.

Advertisement
Advertisement