scorecardresearch
 

गुवाहाटी: दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर विस्‍फोट, पांच घायल

असम के गुवाहाटी में बुधवार शाम एक दुर्गा पूजा पंडाल के नजदीक बम विस्‍फोट होने से कम से कम पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने घटना की पुष्टि की है. एक अधिकारी ने बताया कि विस्‍फोट कम तीव्रता वाला था.

Advertisement
X

असम के गुवाहाटी में बुधवार शाम एक दुर्गा पूजा पंडाल के नजदीक बम विस्‍फोट होने से कम से कम पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने घटना की पुष्टि की है. एक अधिकारी ने बताया कि विस्‍फोट कम तीव्रता वाला था.

असम के पुलिस उपमहानीरिक्षक जी पी सिंह ने बताया कि यह एक देशी बम का विस्‍फोट था जो केवल दहशत फैलाने के लिए ही किया गया था, जिसमें पांच लोगा घायल हो गए. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है. गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के डॉक्‍टरों ने बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है.

एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि धमाके के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. जहां धमाका हुआ वहां करीब 1000 लोग मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement