त्रिपुरा के गवर्नर तथागत रॉय ने अपने बयान से एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि महात्मा गांधी ने सरदार पटेल को देश का पहला पीएम बनने दिया होता तो कश्मीर समस्या ही नहीं होती.
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर त्रिपुरा के गवर्नर तथागत रॉय ने ट्वीट कर कहा, 'गांधी जी ने यदि सरदार वल्लभभाई पटेल को प्रधानमंत्री बनाया होता! तो कश्मीर समस्या ही नहीं होती.
सरदार पटेल की 142वीं जयंती के अवसर पर एक के बाद एक लगातार कई ट्टवीट करते हुए तथागत रॉय ने कहा कि आज का दिन एक ऐसे महापुरुष के नाम पर शपथ लेने का है, जिन्होंने 'भारत को एक देश के रूप में जोड़ा और क्षुद्र मसलों में नहीं उलझे. त्रिपुरा के गवर्नर ने ट्टवीट कर बताया कि उन्होंने अगरतला के विवेकानंद मैदान में लोगों को एकता की शपथ दिलाई और 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई.
गौरतलब है कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती के मौके पर देश भर में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन हुआ. दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने यहां पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिलाई और यहां पर मौजूद लोगों को एकता की शपथ दिलाई. मोदी के साथ इसदौरान मंच पर दीपा करमाकर, सुरेश रैना, सरदारा सिंह भी मौजूद रहे.How one wishes Gandhiji had anointed Sardar Vallabhbhai as the first Prime Minister of India! There would have been no Kashmir problem
— Tathagata Roy (@tathagata2) October 31, 2017
गौरतलब है कि त्रिपुरा के गवर्नर इसके पहले भी अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित रहे हैं. एनसीआर में दिवाली में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पटाखों पर बैन के बाद तथागत रॉय ने कहा था कि जल्दी ही अवॉर्ड वापसी गैंग हिंदुओं के चिता जलाने पर भी बैन लगवा देगा. यही नहीं उन्होंने रोहिंग्या शरणार्थियों को 'कूड़ा' बताया था.