महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वे उनकी (केजरीवाल) की तरह भगोड़े नहीं हैं. शनिवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान फड़नवीस ने कहा, 'सरकार बनाते समय उनके पास दो विकल्प थे. इनमें पहला था कि वह केजरीवाल की तरह भाग जाते और दूसरा विकल्प था कि अपने कार्य के प्रति दृढ़ निश्चयी बने रहना. मैंने दूसरा रास्ता चुना, क्योंकि मुझे मेरे काम पर भरोसा था.' दिल्ली जीतने आ रहा AAP का 'मफलरमैन'!
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शरद पवार की पार्टी की ओर से की गई समर्थन की पेशकश पर सफाई देते हुए फड़नवीस ने कहा कि एनसीपी ने हमें बिना शर्त समर्थन दिया था, जिसे हमने अस्वीकार नहीं किया था. हमारी शिवसेना के साथ भी बातचीत चल रही थी, लेकिन वो उस समय परवान नहीं चढ़ सकी थी. फड़नवीस ने कहा कि उन्होंने अब भी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है, उन्हें विश्वास है कि भविष्य में भी शिवसेना के साथ बीजेपी की दोस्त बनी रहेगी.
फड़नवीस ने माना कि वोटिंग के स्थान पर ध्वनिमत से बहुमत हासिल करने के उनके फैसले की कड़ी आलोचना हुई. उन्होंने कहा कि वोटिंग के बाद उनकी जितनी आलोचना का सामना करना पड़ा, उतनी तो उन्हें अपने दो दशक लंबे राजनीतिक जीवन में भी सहन नहीं करनी पड़ी. हालांकि, फड़नवीस ध्वनिमत को पूरी तरह से वैध करार दिया और कहा कि विधानसभा में किसी भी दल ने वोटिंग की मांग नहीं की थी.