scorecardresearch
 

सबको खुश करने के लिए हाफिज सईद को जेल नहीं भेज सकतेः पाकिस्तान

पाकिस्तान का कहना है कि आतंकी सरगना हाफिज सईद को जेल भेजने के लिए और ठोस सबूत की जरूरत पड़ेगी.

Advertisement
X
आतंकी हाफिज सईद
आतंकी हाफिज सईद

पाकिस्तान का कहना है कि आतंकी सरगना हाफिज सईद को जेल भेजने के लिए और ठोस सबूत की जरूरत पड़ेगी. पाकिस्तानी हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने कहा, 'सिर्फ सबको खुश करने के लिए हम उसे जेल में नहीं डाल सकते.' पाकिस्तानी एंबेसडर का बयान ऐसे वक्त पर आया है जब वेद प्रताप वैदिक और हाफिज सईद की मुलाकात को लेकर देश में सियासी बवाल मचा हुआ है.

Advertisement

बासित ने कहा, 'हमारी सरकार को इस मुलाकात के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और न ही इसकी जानकारी भारत सरकार को थी. यह दो शख्सों की निजी मुलाकात थी इससे ज्यादा और कुछ नहीं.'

जब पाकिस्तानी हाईकमिश्नर से पूछा गया कि उन्होंने भारत में मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक हाफिज सईद को प्राइवेट सिटिजन क्यों बुलाया तो उनका जवाब था, 'हम उसे ऐसा कहकर इसलिए बुलाते हैं क्योंकि उसके खिलाफ हमारे पास कोई ठोस सबूत नहीं है. सबको खुश करने के लिए हम उसे जेल में नहीं रख सकते. भले ही अमेरिका ने उसके नाम पर ईनाम रखा हो पर हमें ठोस सबूत चाहिए.'

Advertisement
Advertisement