scorecardresearch
 

हाफिज सईद ने जारी किया वीडियो, राजनाथ के बयान पर जताई हैरानी

जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उनके नाम से फेक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था. मैंने ट्वीट के जरिए कुछ भी नहीं कहा है.

Advertisement
X
हाफिज सईद ने कहा कि फेक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया
हाफिज सईद ने कहा कि फेक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया

Advertisement

जेएनयू विवाद में अपना नाम जोड़े जाने पर कुख्यात पाकिस्तानी आतंकी और जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद ने सफाई दी. सईद ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उनके नाम से फेक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था. उसने कहा, 'मैंने ट्वीट के जरिए कुछ भी नहीं कहा है.'

जारी वीडियो में हाफिज सईद ने कहा है कि भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बारे में सुनकर वह बहुत हैरान हुआ. उसने कहा, 'मैंने इस बारे में कुछ नहीं कहा है और न ही जेएनयू में नारेबाजी पर कोई ट्वीट किया है.'

मीडिया में वायरल हुई खबर
गौतरलब है कि बीते दिनों जेएनयू में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को शहीद बताने और पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाए जाने से फैले विवाद में सईद का नाम सामने आया था. मीडिया में खबर आई कि जेएनयू में देश तोड़ने का नारा लगाने वाले छात्रों के सिर पर हाफिज सईद का हाथ है. इसके लिए ट्वीट भी दिखाए गए.

Advertisement

राजनाथ बोले, जेएनयू विवाद के पीछे सईद
सईद के ट्विटर हैंडल को देखकर बनी खबर को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी दोहराया था. सिंह ने कहा था कि जेएनयू की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लश्कर और हाफिज सईद का समर्थन मिलना खतरनाक संकेत है. पूरे देश को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और विपक्ष को इस मसले पर राजनीति करने से बचना चाहिए.

विपक्ष के निशाने पर आए राजनाथ
राजनाथ सिंह के इस मामले में बयान देने के बाद विपक्षी दलों ने उनसे सबूत मांगने की शुरुआत कर दी. उनपर मामले को बेवजह तूल देने का आरोप लगाया जाने लगा. आम आदमी पार्टी ने कहा कि गृह मंत्री ने जेएनयू को हाफिज तक पहुंचा दिया. अगर इस बयान का आधार वो फर्जी हैंडल का ट्वीट है तो मुश्किल है वरना सबूत देने चाहिए. सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने भी राजनाथ के बयान की निंदा की थी. नेशनल कांफ्रेस नेता उमर अब्दुल्ला ने भी सिंह से सबूत दिखाने की मांग की.

Advertisement
Advertisement