scorecardresearch
 

हाफिज सईद ने मुंबई हमला मामले से पल्‍ला झाड़ा

जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद ने मुंबई हमले की साजिश से अपना पल्ला झाड़ लिया है. हाफिज ने कहा है कि कसाब से उसका और जमात-उद-दावा का कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement
X
हाफिज सईद
हाफिज सईद

जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद ने मुंबई हमले की साजिश से अपना पल्ला झाड़ लिया है. हाफिज ने कहा है कि कसाब से उसका और जमात-उद-दावा का कोई लेना-देना नहीं है.

हाफिज ने आरोपों को सिरे से नकारा
हाफिज ने आरोप लगाया है कि कसाब के साथ जमात-उद-दावा का संबंध जोड़ना एक साजिश का हिस्सा है. हाफिज ने यह बयान पाकिस्तान के गुजरांवाला में जुम्मे की नमाज के बाद दिया. गौरतलब है कि हाफिज सईद को मुंबई हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. मुंबई हमले के बाद जमात-उद-दावा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और हाफिज को नजरबंद कर दिया गया था. पिछले महीने हाफिज को नजरबंदी से आजादी मिली है.

Advertisement
Advertisement