scorecardresearch
 

हाफिज ने पर दी चुनौती- कयामत तक गुनाह साबित नहीं कर पाएगा भारत

हाफिज ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वो मुंबई हमलों को लेकर भारत को चुनौती देता नजर आ रहा है. हाफिज ने वीडियो में यह भी कहा कि इन्होंने (पाकिस्तान सरकार) तो कुछ नहीं कहा, सुषमा को जवाब मैं देता हूं, ओ सुन, तुम मुंबई अटैक को सात साल हो गए साबित नहीं कर सके, कयामत तक इंशा अल्लाह साबित नहीं कर सकते.

Advertisement
X

Advertisement

26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने मुंबई हमलों को लेकर भारत को चुनौती दी है. हाफिज ने कहा कि मुंबई हमलों को सात साल हो गए लेकिन साबित नहीं कर सके. कयामत तक साबित नहीं कर सकते.

हाफिज ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वो मुंबई हमलों को लेकर भारत को चुनौती देता नजर आ रहा है. हाफिज ने वीडियो में यह भी कहा कि इन्होंने (पाकिस्तान सरकार) तो कुछ नहीं कहा, सुषमा को जवाब मैं देता हूं, ओ सुन, तुम मुंबई अटैक को सात साल हो गए साबित नहीं कर सके, कयामत तक इंशा अल्लाह साबित नहीं कर सकते.

 

हाफिज ने एक और ट्वीट कर कहा कि भारत मुंबई हमले का सबूत देने में नाकाम रहा है, वहीं दूसरी ओर मोदी ने खुद ही 1971 को सबसे खतरनाक आतंकवाद के बारे में कबूल किया है.

Advertisement

यहां 1971 के आतंकवाद से हाफिज का मतलब बांग्लादेश को लेकर भारत-पाकिस्तान के युद्ध से है.

 

हाल ही में सुषमा स्वराज पाकिस्तान के दौरे से होकर आई हैं और दोनों देशों ने समग्र बातचीच के लिए हामी भरी है. साथ ही पाकिस्तान ने मुंबई हमलों की सुनवाई में तेजी दिखाने का वादा भी किया है.

Advertisement
Advertisement