scorecardresearch
 

हाफिज सईद ने कश्मीर में खून-खराबे की धमकी दी

मुम्बई हमले का मास्टर माइंड आतंकी हाफिज सईद ने कश्मीर मसले पर आग उगली है. उसने कहा है कि कश्मीर में युद्ध जैसे हालात हैं और वहां खून-खराबा हो सकता है. भारतीय खुफिया एजेंसियों के उस खुलासे को भी सईद ने नकार दिया है, जिसमें कहा गया था कि पुंछ घटनाक्रम से सप्ताहभर पहले सईद एलओसी पर आया था.

Advertisement
X
हाफिज सईद
हाफिज सईद

मुम्बई हमले का मास्टर माइंड आतंकी हाफिज सईद ने कश्मीर मसले पर आग उगली है. उसने कहा है कि कश्मीर में युद्ध जैसे हालात हैं और वहां खून-खराबा हो सकता है. भारतीय खुफिया एजेंसियों के उस खुलासे को भी सईद ने नकार दिया है, जिसमें कहा गया था कि पुंछ घटनाक्रम से सप्ताहभर पहले सईद एलओसी पर आया था.

Advertisement

इससे पहले खबर थी कि लश्कर के संस्थापक हाफिज सईद ने भारतीय सेना के जवानों के सिर लाने पर 5 लाख का ईनाम देने का एलान किया है. भारत सरकार और भारतीय खुफिया एजेंसियां पहले ही कह चुकी हैं कि दो भारतीय जवानों की बर्बर हत्या के कुछ दिन पहले सईद ने नियंत्रण रेखा के उस पार पाक अधिकृत कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया था.

जानकारी के अनुसार, एलओसी पर सईद ने लश्कर की बॉर्डर एक्शन टीम को संबोधित किया था. उसने बॉर्डर टीम को फायरिंग करने के लिए उकसाया था. हाफिज सईद का मकसद पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम की गतिविधियों को हवा देना था.

कौन है हाफिज सईद
हाफिज सईद पर भारत में 26/11 का आतंकी हमला प्लान करने का आरोप है. वह भारत पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले का मास्टर माइंड है, लेकिन पाकिस्तान की जमीन पर वह खुद को धर्मगुरु बताता है. भारतीय एजेंसियों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में हाफिज सईद का नाम शामिल है तो अमेरिका ने भी इस आतंकी पर एक करोड़ रुपए का इनाम रखा है.

Advertisement
Advertisement