दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी हाफिज सईद की करतूत की बदौलत जम्मू के पुंछ सेक्टर में भारत ने अपने पांच जवानों को खो दिया है.
सैन्य सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि मंगलवार को जब पाकिस्तानी सेना ने कुछ आतंकवादियों की मदद से भारतीय सेना के पांच जवानों की हत्या की उससे कुछ दिन पहले ही हाफिज सईद को नियंत्रण रेखा पर देखा गया था.
सूत्रों की मानें तो जमात-उद-दावा प्रमुख और कई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने 3 अगस्त को नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों का दौरा किया था और पाकिस्तानी सैनिकों से मुलाकात की थी. खबर यह भी है कि हाफिज सईद ने 801 या 802 मुजाहिद बटालियन और कई लश्कर कमांडरों से भी मुलाकात की, जिनमें तारिक मोहम्मद अनवर भी शामिल था, जिसकी निगरानी में पाकिस्तानी सैनिकों ने पांच भारतीय जवानों की हत्या की.
सूत्रों की मानें तो हाफिज सईद के लश्कर-ए-तैय्यबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ही थे, जिन्होंने इस बार पाकिस्तानी फौज के साथ मिल कर हिंदुस्तानी जवानों पर घात लगा कर हमला किया. इसी साल 8 जनवरी को हिंदुस्तानी जवानों का सर कलम किए जाने की वारदात से ठीक पहले भी हाफिज सईद को बार्डर पर देखा गया था.