राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में जबरदस्त ओले गिरे हैं. राजधानी के उत्तम नगर, बिंदापुर, तिलक नगर और पालम इलाकों में ओले पड़े. साथ ही पटेल नगर, कनाट प्लेस और मिंटो रोड इलाकों में ओले के साथ तेज बारिश हुई.
मौसम के मिजाज ने तो गुरुवार की सुबह ही करवट बदल ली थी और तेज बारिश हुई लेकिन देर रात बारिश के साथ ओले भी पड़े जिससे ये आशंका बढ़ गई है कि एक बार फिर ठंड में तेजी आएगी.
कुछ दिनों तक खुशनुमा मौसम रहने के बाद राजधानी में गुरुवार को हल्की बौछारों और सर्द हवाओं के चलते ठंड फिर लौट गयी.
गुरुवार का न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस और बुधवार के न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले अधिक रहा.
दिल्ली शहर में गुरुवार सुबह भी हल्की बौछारें पड़ीं थी तथा अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार का अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक था.