हैती की राजधानी में स्थित एक होटल की मालिक को विनाशकारी भूकंप के बाद मलबे में 100 घंटे से भी अधिक समय तक दबे रहने के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है. नादिने कार्दोसो होटल की सह मालिक हैं.
नादिने कोर्दोसो के पति ने आज तड़के कहा कि उनकी 62 वर्षीय पत्नी का निर्जलीकरण का इलाज किया जा रहा है और उन्हें कोई चोट नहीं पहुंची है. रिनहार्ड रिडले को और उनकी पत्नी को पोर्ट ओ प्रिंस के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बचावकर्मी लक्जरी होटल मोंटाना के मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं जहां कई लोग अब भी दबे हुए हैं. उन्होंने कल जीवित लोगों को बाहर निकाला था और रिडले की आशा फिर से जग गयी जब उनके बेटे ने नादिने की आवाज सुनी.
विशेषज्ञों का कहना है कि बिना भोजन तथा पानी के 72 घंटे से भी अधिक समय से मलबे में दबे रहने के कारण लोगों के जीवित बचे रहने की उम्मीदे भी कम है. विभिन्न देशों से आये बचावकर्मी जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे हैं.