scorecardresearch
 

नए वीडियो में अमेरिका को धमकाते हुए दिखा हकीमुल्ला

पाकिस्तानी तालिबान के नेता हकीमुल्ला महसूद ने एक नए वीडियो में अमेरिका पर हमले करने की धमकी दी है जिसके बारे में माना जा रहा था कि वह जनवरी में अमेरिकी हमले में मारा जा चुका है.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तानी तालिबान के नेता हकीमुल्ला महसूद ने एक नए वीडियो में अमेरिका पर हमले करने की धमकी दी है जिसके बारे में माना जा रहा था कि वह जनवरी में अमेरिकी हमले में मारा जा चुका है.

निगरानी समूह ‘साइट’ के अनुसार इस वीडियो पर चार अप्रैल की तारीख पड़ी है.

साइट के अनुसार महसूद ने अपने इंटरनेट संदेश में कहा है ‘‘समय बहुत नजदीक है जब हमारे फिादईन अमेरिका के सभी बड़े शहरों में हमले करेंगे.’’ महसूद के बारे में माना जा रहा था कि वह जनवरी में अमेरिका के एक हमले मारा जा चुका है लेकिन पिछले हफ्ते पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के हवाले से आई कुछ खबरों में कहा गया कि वह हमले में बच गया था.

इसके अतिरिक्त एक और वीडियो सामने आया है जिसे महसूद का ही माना जा रहा है. इसमें उसने सप्ताहांत न्यूयॉर्क में असफल कार बम हमले की जिम्मेदारी ली है हालांकि इसकी विश्वसनीयता पर अभी सवालिया निशान लगा हुआ है.

Advertisement
Advertisement