scorecardresearch
 

पाक के शरणार्थी शिविरों का दौरा करेंगे हालब्रुक

पाकिस्तान-अफगानिस्तान क्षेत्र के लिये नियुक्त किये गये विशेष अमेरिकी दूत रिचर्ड हालब्रुक के नेतृत्व में अमेरिकी अधिकारियों का एक दल स्वात और पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत के आस पास के इलाकों का दौरा करेगा.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान-अफगानिस्तान क्षेत्र के लिये नियुक्त किये गये विशेष अमेरिकी दूत रिचर्ड हालब्रुक के नेतृत्व में अमेरिकी अधिकारियों का एक दल स्वात और पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत के आस पास के इलाकों का दौरा कर तालिबान के खिलाफ जारी सैन्य कार्रवाई से विस्थापित हुए लाखों लोगों के शिविरों का जायजा लेगा.

विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता राबर्ट वुड ने अपने नियमित प्रेस बयान में बताया हालब्रुक यह जानना चाहते हैं कि वहां की जमीनी हकीकत क्या है और विस्थापित लोगों के लिये हम अपनी सहायता को किस तरह से और बेहतर कर सकते है तथा स्वात में जारी कार्रवाई से इन पर क्या प्रभाव पड़ रहा है.

वुड ने बताया कि हालब्रुक तीन से से पांच जून के बीच पाकिस्तान का दौरा करेंगे. वह एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भी करेंगे जिसमें विदेश मंत्रालय अमेरिकी सहायता विभाग और रक्षा मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे. उन्होंने बताया वह देश के राष्ट्रपति बराक ओबामा और विदेश मंत्री हिलेरी क्लटंन के अनुरोध पर वहां जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement