केंद्रीय बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय की ओर से हलवा सेरेमनी का आयोजन आज(शनिवार) को किया जाएगा. शनिवार से ही बजट संबंधी जरूरी कागजातों को प्रिंटिंग के लिए भेजा जाएगा. बजट पेश करने से पहले सरकार हलवा सेरेमनी का आयोजन करती है. बता दें, वित्त मंत्रालय के बेसमेंट में बजट के डॉक्यूमेंट्स की आधिकारिक छपाई 1 हफ्ते पहले शुरू हो जाती है. जिसके बाद इस अवसर को हलवा समारोह द्वारा हरी झंडी दिखाई जाती है. ये हलवा लगभग वित्त मंत्री को ओर से लगभग 100 अधिकारियों और कर्मचारियों में बांटा जाता है.
हर साल बजट की प्रिंटिंग शुरू होने से पहले वित्त मंत्रालय के दफ्तर में एक बड़ी कढ़ाई में हलवा बनाया जाता है. बजट का काम करने वाले कर्मचारियों को इसे बांटा जाता है. वित्त मंत्री खुद इस कार्यक्रम की अगुवाई करते हैं. उनके अलावा वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं.
Delhi: 'Halwa Ceremony' to be held at Finance Ministry to mark the beginning of printing of documents relating to Union Budget 2019-20, today (file pic) pic.twitter.com/Cx2A9S6nTn
— ANI (@ANI) June 22, 2019
भारतीय परंपरा के अनुसार कुछ भी नया काम शुरू करने से पहले मुहं मीठा करने की परंपरा रही है, इसलिए ही बजट को प्रिंटिंग के लिए भेजने से पहले इस परंपरा को निभाया जाता है. इसके अलावा भारतीय परंपरा में हलवे को काफी शुभ भी माना जाता है. हलवा सेरेमनी के बाद बजट की प्रिंटिंग से जुड़े मंत्रालय के कर्मचारियों को प्रिटिंग प्रेस में अगले कुछ दिनों नजरबंद कर दिया जाता है. जब तक बजट छपाई का काम पूरा नहीं हो जाता है तब तक उनसे कोई बाहरी व्यक्ति संपर्क नहीं कर सकता.
अर्थशास्त्रियों से पीएम करेंगे चर्चा
बहरहाल बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट से पहले अर्थशास्त्रियों से मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात 22 जून शनिवार को होगी. बजट से पहले पीएम मोदी की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी की ये मुलाकात शाम 4 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी. 5 जुलाई को केंद्र की मोदी सरकार आम बजट पेश करेगी. इससे पहले होने वाली इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
दूसरी तरफ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को देश का आम बजट सदन में पेश करने वाली हैं. इससे पहले वह अलग-अलग संगठनों और अधिकारियों से मुलाकात कर रही हैं. इसी के तहत निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को राज्यों के वित्त मंत्री से मुलाकात की. इस बैठक के दौरान केंद्रीय वित्तमंत्री ने देश की आर्थिक विकास में राज्यों से सहयोग मांगा है.