पाकिस्तान से स्वदेश लौटने वाले भारतीय नागरिक हामिद अंसारी की ज़िंदादिली और ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ पहले की तरह ही कायम है. हामिद ने इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, ‘मैं हामिद अंसारी हूं और मैं जासूस नहीं हूं.’ उन्होंने एक आज़ाद शख्स की तरह पाकिस्तान में हुए अपने अनुभवों को इंडिया टुडे के साथ साझा किया.
जासूसी संबंधी पाकिस्तान के दावों को खारिज करते हुए हामिद ने कहा कि वो अपने प्यार के लिए पाकिस्तान में दाखिल हुए और भारत-पाक कूटनीतिक रस्साकशी में फंस गए.
सवाल- आपको कब पता चला कि आपको रिहा कर भारत वापस भेजा जा रहा है?
हामिद- मुझे अपनी रिहाई का मंगलवार सुबह 6.30 बजे पता चला. मैं अपनी रिहाई की उम्मीद कर रहा था लेकिन इस तरह अचानक नहीं. जब मुझे ये पता चला तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मैं एक भी लम्हा बर्बाद करना नहीं चाहता था. और मैंने अपने को मानसिक और भावनात्मक तौर पर तैयार करना शुरू कर दिया.
सवाल- आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या थी?
हामिद- सरहद पार करने से पहले मैंने अपने माता-पिता को दूसरी तरफ खड़े देखा. क्योंकि पाकिस्तानी एजेंसियां औपचारिकताएं पूरी करने के लिए वक्त ले रही थीं. मैं बेताब था. मैंने पाकिस्तानी अधिकारियों से गुज़ारिश की कि वे औपचारिकताएं जितनी जल्दी संभव हो सकें, पूरी करें क्योंकि एक बेटे को अपनी मां से दूर रखना अमानवीय है.
सवाल- पाकिस्तान में हुए अपने अनुभव के बारे में बताएं?
हामिद- किसी भी इंसान में अच्छी और बुरी, दोनों बातें होती हैं. हमारे कबीले, शहर और देश भी ऐसे ही इंसानों से बने होते हैं. इसीलिए मेरे अनुभव अच्छे और बुरे दोनों तरह के हैं. मैं ऐसे अच्छे लोगों से मिला जिन्होंने विदेशी होने के नाते मेरा सम्मान किया और मैं ऐसे बुरे लोगों से भी मिला जिन्होंने मुझसे सिर्फ भारतीय होने की वजह से भेदभाव किया.
सवाल- पाकिस्तान में पहले तीन साल कैसे रहे?
हामिद- जिस वक्त मैं पकड़ा गया उस वक्त मुझे ज़रा भी सुराग नहीं था क्या हो रहा है. उस वक्त मुझे लगा कि मैं एक गहरी खाई में गिर गया हूं और अब मेरा घर लौटना मुमकिन नहीं होगा. मैं परिवार को याद करता था, माता-पिता की सोचता था, अपने किए पर पछताता था. बस मदद के लिए ऊपर वाले से दुआ करता रहा.
सवाल- आपने पाकिस्तान इस तरह जाने का कदम क्यों उठाया?
हामिद- मैं इस लड़की से इंटरनेट पर मिला. हमारी एक दूसरे के लिए भावनाएं जाग गईं और ये दोनों तरफ से था. उसके घर पर कोई दुर्घटना होने के बाद उसे किसी और से शादी करने के लिए मजबूर किया जाने लगा. उसने मुझसे मदद मांगी क्योंकि वो मुझसे शादी करना चाहती थी. मैंने उसकी मदद करने की ठानी और आगे बढ़ने का फैसला किया. मैंने पाकिस्तान हाई कमीशन में वीजा के लिए आवेदन किया. साथ ही रोटरी इंटरनेशनल की तरफ से न्योते का हवाला दिया. लेकिन पाकिस्तान हाई कमीशन से जवाब मिला कि न्योते को पाकिस्तान के गृह मंत्रालय से मंज़ूरी नहीं मिल रही है. मैं जब वीजा पाने की कोशिश में वक्त खराब कर रहा था, उधर लड़की के माता-पिता उसकी शादी की तैयारी करने लगे. पाकिस्तान में मेरे एक दोस्त, जिससे मैं ऑनलाइन ही मिला था, उसने लड़की से मिलवाने में मदद का वादा किया. उसने मुझे अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान में दाखिल होने के लिए गाइड किया. मैं भावुक था तो मैंने ऐसा करने का फैसला किया. मैं अफगानिस्तान में तुरखम बॉर्डर के रास्ते पेशावर पहुंचा. बाद में उसी दोस्त ने मुझे धोखा दिया और फर्जी आईकार्ड थमा दिया. उसी ने पाकिस्तानी अधिकारियों को मेरे बारे में जानकारी दी. तब मुझे जाकर अहसास हुआ कि ये सब जाल बिछाया गया था. क्योंकि उस पार पहले से ही लोग मुझे पकड़ने के लिए तैयार बैठे थे.
सवाल- वहां से आपको फिर कहां ले जाया गया? क्या आपको ये पता था कि भारत में आपके पाकिस्तान पहुंचने के बारे में कोई नहीं जानता था.
हामिद- पुलिस ने मुझे गिरफ्तार किया और कोहाट पुलिस स्टेशन ले गए. वहां से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने मुझे अपनी हिरासत में ले लिया. मुझे कोहाट में अज्ञात जगह ले जाया गया. लेकिन जब बाद में लड़की ने मेरे से अपने रिश्ते के बारे में अधिकारियों को बताया तो उन्होंने मुझे कोहाट से पेशावर शिफ्ट कर दिया गया और कोई और एजेंसी मुझसे पूछताछ करने लगी. मैंने पेशावर में अंडरग्राउंड सेल में तीन साल अकेले हिरासत में बिताए.
सवाल- जेल में आपका अनुभव कैसा रहा?
हामिद- मुझे पता नहीं होता था कि कब दिन होता था और कब रात. मुझे 24 घंटे में एक बार वॉशरूम ले जाया जाता था वो भी एक मिनट के लिए. सिर्फ़ ज़िंदा रहने लायक खाना दिया जाता था. मुझे 40 दिन नहीं नहाने दिया गया. कई बार मैं कई दिन तक बिना खाने के भी रहा. गर्मियों में मुझे नहाने नहीं दिया जाता था और मुझे खुद ही शरीर की दुर्गंध बर्दाश्त नहीं होती थी क्योंकि उसमें कीड़ों का संक्रमण हो चुका था. जब मुझसे पूछताछ होती थी तो ऐसे यातनाएं दी जाती थीं कि मेरी बाईं आंख के रेटिना में छेद हो जाएं. कई बार मैं बेहोश हो जाता था. कई बार खून की उल्टी होती थी.
सवाल- आपको पाकिस्तान की ओर से जासूस बुलाया जाता था?
हामिद- मैं जासूस नहीं हूं. मेरा दिल मुझे वहां ले गया. मेरे दिमाग़ को बेहतर पता होना चाहिए था. लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों को मेरे जासूस होने के बारे में कुछ साबित नहीं करना था. 12 मई 2015 को पेशावर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया, जहां मुझे डीएम ने खुद झूठे कबूलनामे पर दस्तखत के लिए मजबूर किया. विरोध जताने पर भी मेरे अंगूठे के निशान लिए गए और कहा गया ये प्रक्रिया का हिस्सा है. लेकिन आखिर में मुझे काज़ी अनवर और रक्षंदा नाज़ के तौर पर रक्षक मिले और मेरा केस लड़ने के लिए सामने आए. उन्होंने उन्हीं कोर्ट्स में साबित किया कि ये जासूसी का मामला नहीं है. आखिरकार मुझे फर्जी आईकार्ड होने के जुर्म में तीन साल की सजा सुनाई गई. मैंने गलती की लेकिन उसके लिए बहुत बड़ी कीमत चुकाई. और ये निश्चित तौर पर किसी देश के विरोध में उठाया गया कदम नहीं था. मैं ऐसी किसी गतिविधि में शामिल होने की सोच भी नहीं सकता. मेरे वकील ने सही कहा कि मैं किसी पाकिस्तान विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं था इसलिए जो सजा सुनाई गई वो बहुत कठोर होगी.
सवाल- भारत आने पर आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या थी?
हामिद- पाकिस्तान में 2,232 दिन बिताने के बाद जब मैंने भारत लौटा तो मेरे अंदर एड्रेनेलिन हारमोन उफान पर था. अपने वतन की मिट्टी पर पैर रखते हुए गजब की खुशी थी. मेरे परिवार और मैंने मदर इंडिया को झुक कर और चूम कर शुक्र जताया. साथ ही अल्लाह का शुक्रिया कहा कि इस मुश्किल दौर को निकालने में हमारी मदद की.
सवाल- अब आपका आगे क्या प्लान है?
हामिद- मैं वहीं से शुरू करना चाहता हूं जहां छोड़ा था. मैं पहले जॉब ढूंढूगा और फिर अपने माता-पिता की मेरी शादी करने की जो ख्वाहिश है वो पूरी करूंगा. अपना परिवार शुरू करूंगा. मेरे परिवार ने काफी कुर्बानी दी है और अब वक्त है कि वो शांति के साथ सामान्य ज़िंदगी जिएं. मैं उन्हें दोबारा खुश करने के लिए उनके साथ खड़े रहना चाहता हूं. मेरे भाई ने तब तक शादी करने से मना कर दिया था जब तक कि मैं भारत लौट ना आऊं. अब मैं चाहूंगा कि वो शादी करे और अपना परिवार बसाए. बस यही चाहता हूं कि मेरे परिवार की कुर्बानियां बेकार ना जाएं.
सवाल- उस लड़की के साथ क्या हुआ, क्या ये जानकार हैरानी हुई?
हामिद- मेरे वकील ने मुझे अपडेट किया कि उस लड़की की शादी हो चुकी है और उसका अपना परिवार है. वो जहां भी है उसकी खुशहाली के लिए मैं दुआ करता हूं. और अब मैं खुद भी नए सिरे से अपनी ज़िंदगी शुरू करूंगा जिसके लिए मुझे ऊपरवाले ने दोबारा मौका दिया है.