उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी 26-30 जून के बीच चीन के दौरे पर रहेंगे. वह इस दौरान द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करने के अतिरिक्त पंचशील के 60वें वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यह घोषणा शुक्रवार को की गई है.
विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि अंसारी को उनके चीनी समकक्ष ली युअनचाओ ने आमंत्रित किया था. दोनों की मुलाकात 30 जून को होगी.
अंसारी राष्ट्रपति जी जिनपिंग से मिलेंगे और शांझी प्रांत के नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे.
नरेंद्र मोदी के भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद चीन की यात्रा करने वाले वह पहले शीर्ष भारतीय नेता होंगे.
अंसारी पंचशील की 60वीं सालगिरह पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में 28-29 जून को शिरकत करेंगे.
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘यह दौरा दोनों देशों के बीच के रणनीतिक और सहयोगात्मक साझेदारी को मजबूती देगा.’
अंसारी का यह दौरा चीनी विदेश मंत्री वांग यी की भारत के नए सरकार के साथ हुई दो दिवसीय बैठक के बाद हो रही है.
मोदी ने उनके चीनी समकक्ष ले केकियांग के चीनी दौरे के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है.
राष्ट्रपति जी जिनपिंग इसी साल भारत का दौरा करेंगे.