scorecardresearch
 

हम्‍माद है मुंबई हमले का मास्‍टरमाइंड: पाकिस्‍तान

मुंबई हमलों की तफ्तीश कर रही पाकिस्तान की एफआईए ने हम्माद नाम के आतंकी को हमले का मास्टरमाइंड बताया है.

Advertisement
X

मुंबई हमलों की तफ्तीश कर रही पाकिस्तान की एफआईए ने हम्माद नाम के आतंकी को हमले का मास्टरमाइंड बताया है.

दरअसल मुंबई में पकड़ी गई स्पीड बोट के जरिए ही उस तक पहुंचा जा सका. पाकिस्तान के जियो न्यूज की टीम ने कराची में उन तमाम इलाकों का दौरा किया, जहां से उस स्पीड बोट के तार जुड़ते हैं.

पाकिस्तान सरकार ने मुंबई हमलों के सबूत के बारे जवाब देते हुए कुछ सवाल भी उठाए थे. इनमें से एक ये भी था स्थानीय लोगों की मदद के बिना मुंबई हमले की साजिश को अंजाम नहीं दिया जा सकता है.

अब जियो टीवी की ने एक रिपोर्ट बनाई है जिसमें बताया गया है कि किस तरह मुंबई हमलों की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड कराची में अपना काम कर रहा था. आतंकवादी जहां रूकते थे,जहां मिलकर साजिश करते थे, वहां का भी दौरा कर चुकी है जियो टीवी की टीम.

Advertisement
Advertisement