इस बार के रेल बजट में घोषित नई नवेली ट्रेन हमसफर अपने पहले सफर पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के लिए 16 दिसंबर को रवाना होगी. तमाम सुख सुविधाओं से लैस हमसफर एक्सप्रेस पर सफर करने के लिए 15 फीसदी से लेकर 73 फीसदी तक ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा. यानी प्रभु की हमसफर एक्सप्रेस पर सफर करने के लिए रेल यात्रियों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.
हमसफर के लिए रेलवे ने फ्लैक्सी फेयर स्टाइल में किराये तय किए हैं. इस ट्रेन में राजधानी, दुरन्तो और शताब्दी एक्सप्रेस की तरह किराए बढ़ेंगे, यानी सीटों की उपलब्धता किराया तय करेगी. रेलवे बोर्ड ने इस पर मुहर लगा दी है और शुक्रवार से हमसफ़र ट्रेन की सेवा आनंद विहार से गोरखपुर के बीच शुरू हो जाएगी.
वैसे तो आनंद विहार से गोरखपुर के बीच मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के 3 एसी का बेस फेयर 960 रुपया है. लेकिन हमसफर का बेसफेयर 15 फीसदी ज्यादा रखा गया है. इस तरह से हमसफर का बेसफेयर 1104 रुपया होगा. पूरी ट्रेन में उपलब्ध सीटों की 50 फीसदी सीटों की बुकिंग 1104 रुपये पर ही होगी. इसके बाद 10 प्रतिशत सीटें 1214 रुपये पर बुक होंगी. इसके बाद 10 प्रतिशत सीटों की बुकिंग 1325 रुपये पर. अगला 10 प्रतिशत सीट 1435 रुपये पर. इससे अगला 10 प्रतिशत सीट 1546 रुपये पर. अंतिम दस प्रतिशत सीट 1656 रुपये पर होगी. बता दें कि इसके अलावा रिजर्वेशन शुल्क, सुपरफास्ट चार्ज, सर्विस टैक्स, कैटरिंग चार्ज अलग से देना होगा. हालांकि बेडरोल यात्रा किराया दर पर ही दिए जाएंगे.
हमसफर एक्सप्रेस में सभी डिब्बे 3 एसी के हैं लेकिन किराए की बात करें तो यह एक्सप्रेस ट्रेनों के सेकंड एसी के किराए से ऊपर के किराए हैं. ट्रेन में मौजूद सीटों का 10 फीसदी तत्काल कोटे को दिया गया है. हालांकि रेलवे ने सीट खाली ना जाए इसके लिए भी गुंजाइश रखी है. इसके तहत अगर सीट खाली रह जाती है तो इसकी बुकिंग करंट काउंटर से होगी। इसमें अंतिम टिकट जितने दर पर जारी की गई होंगी उससे 10 प्रतिशत राशि कम ली जाएगी. ट्रेन में टीटीई भी खाली सीटों को इसी दर पर एलॉट करेंगे.
हमसफर एक्सप्रेस का टाइम टेबल
गोरखपुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच शुरू होने जा रही हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में तीन बार चला करेगी. ट्रेन नंबर 12595/12596 गोरखपुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच में हफ्ते में दो बार चलेगी. ट्रेन नंबर 12571/12572 गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में एक बार बढ़नी होते हुए चलेगी. वैसे तो 16 दिसंबर को हमसफर एक्सप्रेस का उद्घाटन शाम को 4:00 बजे किया जाएगा लेकिन गोरखपुर और आनंद विहार के बीच चलने जा रही इस ट्रेन की टाइमिंग कुछ अलग ही होगी.
रेलवे के मुताबिक ट्रेन नंबर 12595/12596 गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में दो बार चलेगी. 20 दिसंबर से यह ट्रेन हर मंगलवार और बृहस्पतिवार को गोरखपुर से रात को 8:00 बजे रवाना होकर आनंद विहार टर्मिनल पर अगले दिन सुबह 8:50 पर पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन नंबर 12596 आनंद विहार टर्मिनल गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 21 दिसंबर से हर बुधवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 8:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:50 पर गोरखपुर पहुंच जाया करेगी. एसी 3 के 18 डिब्बों और सेकेंड क्लास कम लगेज वैन के दो डिब्बों की बनी हुई ट्रेन कानपुर सेंट्रल लखनऊ बाराबंकी गोंडा और बस्ती रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
ट्रेन नंबर 12572/12571 गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन बढ़नी होते हुए चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 12572 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस हर सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात को 8:00 बजे चल कर अगले दिन सुबह 9:15 पर गोरखपुर पहुंच जाया करेगी. वापसी की यात्रा में ट्रेन नंबर 12571 गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस हर रविवार को शाम 7:00 बजे गोरखपुर से रवाना होकर अगले दिन आनंद विहार टर्मिनल पर सुबह 8:50 पर पहुंच जाया करेगी. 3 एसी के 18 डिपो और सेकंड क्लास कम लगेज वैन के दो डिब्बों वाली यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल लखनऊ बाराबंकी गोंडा और बढ़नी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुका करेगी.