विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ संबंध मुश्किल है, क्योंकि वह खुलेआम हमारे खिलाफ आतंकवाद फैलाता है. फ्रांस के एक मीडिया हाउस से बात करते हुए एस जयशंकर ने कहा कि भारत में आतंकवादियों को भेजने से पाकिस्तान इनकार नहीं करता.
विदेश मंत्री ने कहा, कई साल से हमारा रिश्ता ऐसा ही रहा है. पाकिस्तान ने एक महत्वपूर्ण आतंकवादी उद्योग विकसित किया है और भारत में हमले करने के लिए आतंकवादी भेजता है. जयशंकर ने कहा कि हमें आतंकवाद के खिलाफ गंभीर कार्रवाई के लिए सहयोग की जरूरत है. पाकिस्तान अगर अच्छा संबंध चाहता है तो आतंकी गतिविधि में शामिल लोगों को हमें सौंप दे.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने अभी हाल में कहा था कि भारत के साथ संबंध लगभग शून्य पर पहुंच गए हैं. इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने अपनी बात रखी. जयशंकर ने कहा, ऐसे देश के साथ कोई क्यों संबंध रखना चाहेगा जो अपने पड़ोसी के खिलाफ खुलेआम आतंकवाद फैलाता हो. जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से आतंकी गतिविधियों के खिलाफ मुकम्मल कार्रवाई की जरूरत है.
एक दिन पहले गुरुवार को जयशंकर ने चीन को लेकर बड़ा बयान दिया था और कहा था कि 1962 की लड़ाई के चलते दुनिया में भारत की स्थिति प्रभावित हुई थी. उन्होंने यह भी कहा था कि दुनिया अब पूरी तरह बदल चुकी है, इसलिए सबको एक साथ मिलजुल कर चलना होगा.