scorecardresearch
 

हनीप्रीत को 12 दिन तक पनाह देने वाला डेरा समर्थक मुक्तसर से गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरमीत सिंह हनी प्रीत के साथ धरी गई सुखदीप कौर का रिश्तेदार है और उस पर हनीप्रीत को 38 दिनों की फरारी के दौरान 12 दिनों तक पनाह देने का आरोप है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

पंचकूला पुलिस की एसआईटी टीम में बुधवार को मुक्तसर के ठंडेवाली गांव निवासी गुरमीत सिंह को गिरफ्तार किया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरमीत सिंह हनी प्रीत के साथ धरी गई सुखदीप कौर का रिश्तेदार है और उस पर हनीप्रीत को 38 दिनों की फरारी के दौरान 12 दिनों तक पनाह देने का आरोप है.

इससे पहले भटिंडा की एक महिला और एक पुरुष को भी हनीप्रीत को हफ्ता भर पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. यह दोनों भी सुखदीप कौर के रिश्तेदार हैं और डेरा के अनुयाई हैं.

पुलिस हनीप्रीत इंसां को पनाह देने वालों को तो गिरफ्तार कर रही है, लेकिन फिलहाल हनीप्रीत द्वारा बताए गए दो सबूत जिनमें उसका लैपटॉप और उसकी खास डायरी शामिल है पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है.

विपासना इंसां द्वारा सौंपे गए हनीप्रीत इंसां के आईफोन से भी पुलिस वांछित डेटा रिकवर नहीं कर पाई है.

Advertisement

लैपटॉप में पंचकूला हिंसा से जुड़े गाइड मैप और डेरा के उन करीबियों के नाम की एक सूची मौजूद है जो हनीप्रीत और डॉक्टर आदित्य इंसां के कहने पर हिंसा फैलाने पर उतारू हो गए थे.

28 अगस्त को पंचकूला के सेक्टर 5 में दर्ज देशद्रोह मामले में वांछित डेरा के प्रवक्ता डॉक्टर आदित्य इंसां ,पवन इंसां और गोभी राम अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

उधर सरकारी सूत्रों की मानें तो हरियाणा के तीन दिवसीय विधानसभा सत्र के चलते पुलिस ने विपासना इंसां से कोई पूछताछ नहीं की. हरियाणा सरकार के करीबी सूत्रों के मुताबिक सरकार की तरफ से मौखिक हिदायत थी कि सत्र के दौरान डेरा से संबंधित कोई छानबीन न हो. यही कारण है कि बुधवार को तीन दिवसीय सत्र समाप्त होते ही पुलिस ने हनीप्रीत इंसां के मददगार को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Advertisement