देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह आज (मंगलवार को) गुजरात दौरे पर हैं. यहां उन्होंने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नोटबंदी का दिन काला दिवस के तौर पर देखा जाना चाहिए. इस पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि मनमोहन सिंह ने देश के लिए आंखे मूंद रखी थी और उनकी आंखों के नीचे भ्रष्टाचार होता रहा. प्रधानमंत्री मोदी आंखें खोलकर देश के लिए काम करते हैं. गृह राज्यमंत्री ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस को चुनाव में बता देगी कि वो किस तरीके से देश के लिए काम करते आए हैं.
बता दें कि कांग्रेस नोटबंदी पर सरकार को घेरने की तैयारी में है और इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मैदान में उतर गए हैं. अपने गुजरात दौरे के दौरान उन्होंने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बारे में सुनकर मुझे झटका लगा था. यह देश के लोगों पर थोपी गई थी. वहीं मनमोहन ने इसे विनाशकारी नीति बताते हुए कहा कि 8 नवंबर का दिन हमारी अर्थव्यवस्था और यकीनन हमारे लोकतंत्र के लिए एक काला दिन है.
मनमोहन सिंह ने यह भी कहा कि दुनिया में किसी भी देश ने ऐसा फैसला नहीं लिया, जिसमें 86 फीसदी करेंसी को एक साथ वापस ले लिया गया हो. उन्होंने कहा कि कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए नोटबंदी का फैसला काफी गलत था. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, जो मैंने संसद में कहा था वही आज भी कहूंगा कि नोटबंदी होने के कारण लोगों को मुश्किलें बढ़ी हैं. यह कारोबारियों पर एक 'टेक्स टेररिज्म' की तरह लागू हुआ है.