scorecardresearch
 

हंसराज भारद्वाज ने सोनिया गांधी पर साधा निशाना, राहुल का किया बचाव

कांग्रेस के वफादार नेता माने जाने वाले हंसराज भारद्वाज ने गुरुवार को सोनिया गांधी पर हमला बोल दिया. उन्होंने कांग्रेस की खस्ता हालत के लिए सोनिया को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि उन्होंने कोई जिम्मेदारी साझा नहीं की है और वह चाटुकारों और भ्रष्ट लोगों से घिरी हुई हैं.

Advertisement
X
हंसराज भारद्वाज
हंसराज भारद्वाज

कांग्रेस के वफादार नेता माने जाने वाले हंसराज भारद्वाज ने गुरुवार को सोनिया गांधी पर हमला बोल दिया. उन्होंने कांग्रेस की खस्ता हालत के लिए सोनिया को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि उन्होंने कोई जिम्मेदारी साझा नहीं की है और वह चाटुकारों और भ्रष्ट लोगों से घिरी हुई हैं.

Advertisement

भारद्वाज ने 'हैडलाइंस टुडे' चैनल से बातचीत में कहा, 'यह बहुत दुख की बात है कि हमारे नेताओं को अदालतों में बुलाया जा रहा है. यह प्रधानमंत्री के स्तर तक के नेताओं समेत शीर्ष स्तर तक हो रहा है.' उन्होंने कहा, 'क्या सोनिया गांधी नहीं समझतीं कि क्या हुआ, यह क्यों हुआ और किसने यह किया. सब कुछ पता है. यही कार्यशैली है. जिम्मेदारी साझा नहीं करना और फिर भी सब कुछ करना.' गांधी परिवार के करीबी माने जाते रहे भारद्वाज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष चाटुकारों और भ्रष्ट लोगों से घिरी हैं.

राहुल का किया बचाव
हालांकि भारद्वाज ने राहुल गांधी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि राहुल को लोकसभा चुनाव में बेवजह मुश्किल में फंसाया गया. भारद्वाज ने कहा, 'उन्हें क्यों जिम्मेदार ठहराएं? वह केवल उपाध्यक्ष हैं. उन्हें लोकसभा चुनावों में अनावश्यक रूप से कठिनाई में डाल दिया गया. पार्टी को आम चुनाव में बढ़ना चाहिए था. पार्टी नहीं बढ़ी. कांग्रेस ने एक तरह से आसान जीत दे दी.' भारद्वाज को यूपीए-2 सरकार में शामिल नहीं किया गया था और राज्यपाल बना दिया गया. वह यूपीए-1 में कानून मंत्री रहे थे. उनके बयान ऐसे समय में आये हैं जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और अगली पीढ़ी के नेताओं के बीच विरोधाभास की स्थिति नजर आ रही है.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement