विश्व हिंदू परिषद के दो दिवसीय कॉन्क्लेव के पहले दिन सोमवार को स्वामी सत्यामित्रानंद ने कहा कि हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करने से रेप की घटनाओं को कम किया जा सकता है.
सभा में हिस्सा लेने पहुंचे करीब 110 सदस्यों ने रिजॉल्यूशन पास कर केंद्र सरकार से गो हत्या और गंगा पर बांध बनाए जाने पर बैन की मांग की है. जूना अखाड़ा के स्वामी अवधेशानंद गिरि ने मोदी सरकार के नमामी गंगे अभियान की तारीफ की. लेकिन सरकार से यह भी अपील की कि वो नदियों के प्रवाह को ना बांधे. उन्होंने कहा, 'बांध बनने से यमुना बर्बाद हो चुकी है. ठीक इसी तरह गंगा को भी क्षति होगी.'
संगठन के सदस्य प्रवीण तोगड़िया ने बीजेपी सरकार से मांग की है कि वो देशभर में गो हत्या बैन करने के लिए कानून लाए. साथ ही लोगों से हर दिन गोग्रास निकालने की अपील की. गायों की घटती संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, 'हिन्दूओं को हर दिन गायों के लिए एक रोटी निकालना चाहिए. हमें गाय के महत्व को समझने के लिए गाय के गोबर और गोरस के फायदों को जानना समझना होगा.'
वीएचपी ने कहा कि केवल 'सफेद क्रांति' के जरिए किसानों और गांवों का विकास हो सकता है.