scorecardresearch
 

आजादी की सालगिरह पर 'तिरंगे' में रंगे बजरंगबली

वैसे तो देशभर में आजादी की 69वीं सालगिरह बड़े ही जोश और उल्लास के साथ मनाई जा रही है. लेकिन राजस्थान के सिरोही में लोगों ने अपने आराध्य देव को भी तिरंगे के रंग से रंग दिया.

Advertisement
X
'तिरंगे' में रंगे बजरंगबली
'तिरंगे' में रंगे बजरंगबली

वैसे तो देशभर में आजादी की 69वीं सालगिरह बड़े ही जोश और उल्लास के साथ मनाई जा रही है. लेकिन राजस्थान के सिरोही में तो लोगों ने अपने आराध्य देव को भी तिरंगे के रंग में रंग दिया.

Advertisement

आस्था यह का रंग कुछ अनूठे अंदाज में तब देखने को मिला, जब सिरोही के हनुमान मंदिर में भक्तों ने बजरंगबली की प्रतिमा पर 'तिरंगा' श्रृंगार कर धार्मिक आस्था को देशप्रेम से जोड़ दिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां पूरे देश में इस दिन जश्न का माहौल होता है, तो मंदिरों को भी इस जश्न में शामिल होना चाहिए. इसी सोच को लेकर उन्होंने हनुमानजी के प्रतिमा को तिरंगे से रंगा है.

हनुमानजी की इस प्रतिमा की चर्चा हर ओर हो रही है. जो भी इस प्रतिमा के बारे में सुन रहा है, वह इसके दर्शन करने जरूर पहुंच रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement