सियाचिन में मौत को मात देने वाले हिम के हीरो हनुमन तप्पा की हालत बेहद गंभीर है. इस बात की जानकारी दिल्ली स्थित आरआर अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन से हुई है.
पूरा देश हनुमंतप्पा के लिए दुआएं मांगने में जुटा है. मिली जानकारी के मुताबिक तप्पा की पत्नी और बच्चे अस्पताल में ही हैं. हालांकि वे अब तक सिर्फ उन्हें देख ही पाए हैं.
सेनाध्यक्ष जनरल सुहाग बुधवार को भी अस्पताल उनका हालचाल जानने के लिए गए. बताया जा रहा है कि हनुमंतप्पा फिलहाल कोमा में हैं और लगातार पांच दिन तक बर्फ में दबे रहने के कारण उनके फेफड़े और किडनी पर बुरा असर पड़ा है.